चंडीगढ़, 28 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ कहासुनी के बाद शनिवार को महिला आईपीएस अधिकारी संगीता कालिया का तबादला कर दिया गया।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, “फतेहाबाद की पुलिस अधीक्षक संगीता रानी को मनेसर स्थित चौथी आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) का कमांडेंट नियुक्त किया गया है। अभी तक विकास धनखड़ के पास इस पद का अतिरिक्त प्रभार था।”
ओमप्रकाश को फतेहाबाद का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज और कालिया के बीच शुक्रवार को फतेहाबाद में जन शिकायत निवारण समिति की बैठक के दौरान जिले में शराब की तस्करी न रुक पाने के मुद्दे को लेकर कहासुनी हो गई थी।
शराब की तस्करी के मुद्दे पर बात यहां तक पहुंची कि विज ने कहा कि यह काम पुलिस के संरक्षण में हो रहा है। इस पर संगीता ने कहा कि “यह गलत है। आप ऐसा नहीं कह सकते।”
विज ने बैठक के दौरान कई अधिकारियों की मौजूदगी में कालिया को डाट लगाई और बैठक से चले जाने को कहा। लेकिन कालिया अपनी जगह बनी रहीं और बैठक से बाहर जाने से मना कर दिया। अफसर ने उनसे कहा कि वह नहीं जाएंगी और वह उनका इस तरह अपमान नहीं कर सकते।
इसके बाद विज खुद झुंझला कर बैठक से चले गए। उन्होंने कहा कि जब तक महिला अफसर (संगीता) तैनात रहेंगी, वह फतेहाबाद नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को महिला अफसर के सामने दो-तीन बार उठाया गया, लेकिन उनका रवैया बहुत लापरवाही भरा था।
संगीता ने इस मामले में मीडिया से कहा, “कहने के लिए कुछ नहीं है। आप सब जानते हैं।”
विज ने बाद में बताया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से अफसर की शिकायत की थी।