चंडीगढ़, 23 नवंबर (आईएएनएस)। वोडाफोन इंडिया ने कहा कि 4जी सिम कार्ड अपग्रेड करने पर वह हरियाणा के अपने उपभोक्ताओं को 2जीबी डाटा मुफ्त देगी।
वोडाफोन इंडिया में हरियाणा के बिजनेस हेड मोहित नारू ने कहा, “वोडाफोन हरियाणा के 55 लाख उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक ऑफर लेकर आया है। हम उपभोक्ताओं को 4जी सिम लेने पर 2जीबी नि:शुल्क डाटा भी उपलब्ध करा रहे हैं ताकि वे इन सेवाओं का कॉमर्शियल लॉन्च होते ही हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से लाभान्वित हो सकें।”
वोडाफोन के 4जी सिम हरियाणा में मौजूद सभी वोडाफोन स्टोर, वोडाफोन मिनी स्टोर और 21,500 मल्टीब्राण्ड आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।
वोडाफोन प्री-पेड उपभोक्ता 10 दिनों के लिए 2जीबी नि:शुल्क डाटा के वन-टाइम ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, वहीं पोस्ट-पेड उपभोक्ता एक बिल साइकल के लिए इस विशेष सेवा से लाभान्वित हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने 4जी रेडी सिम को 4 जी इनेबल्ड हैंडसेट में ही इस्तेमाल करना होगा।
वोडाफोन सुपरनेट 4जी सिम के साथ उपभोक्ता 2जीबी नि:शुल्क डाटा का लाभ भी उठा सकेंगे, जो सिम एक्सचेंज के 48 घंटे के अंदर उपभोक्ता के डाटा बैलेन्स में जुड़ जाएगा।
वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा लांच कर चुका है। वोडाफोन अब हरियाणा के सभी मुख्य शहरों जैसे करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, रेवाड़ी, अम्बाला आदि को कवर करता है और दिसम्बर 2016 तक पूरे हरियाणा को कवर करने की योजना बनाई गई है।