मुंबई, 28 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत कर रहे अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने पहले ही अपनी दूसरी फिल्म ‘भावेश जोशी’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
अभिनेता अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा की, जिसमें चार तस्वीर का एक कोलाज है, जिनमें से दो तस्वीरों में टी-शर्ट पर ‘मेरा भावेशा आएगा’ और ‘दो बार स्थगित’ लिखा है।
अन्य दो तस्वीरों में फिल्म निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं, जिसका शीर्षक है, “तीन साल, तीन महीने, तीन सप्ताह, छह दिनों बाद..एक्शन।”
तस्वीरों के साथ हर्षवर्धन ने लिखा, “‘भावेश जोशी’, विक्रमादित्य मोटवानी, शूटिंग का दिन।”
हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि यह फिल्म एक ‘जुनूनी परियोजना है।’
मोटवानी इससे पहले ‘उड़ान’ और ‘लुटेरा’ फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।