हांगकॉन्ग, 16 जून (आईएएनएस)। कपड़े के एक बहुत बड़े कारोबारी की बेटी को फिरौती के लिए अगवा करने का षड्यंत्र रचने के आरोप में चीन के एक व्यक्ति को 12 साल जेल की सजा सुनाई गई है।
सरकारी टेलीविजन आरटीएचके के मुताबिक, झेंग शिंगवांग (30) को मंगलवार को दोषी पाया गया। न्यायाधीश केविन जरवोस ने अपराध को चौंकाने वाला तथा कड़ी से कड़ी सजा के लायक करार दिया।
साई कुंग नाम की जगह पर 25 अप्रैल, 2015 को छह नकाबपोश लोग कपड़े के बड़े कारोबारी के घर में घुस गए, जहां उन्होंने कारोबारी की बेटी क्वीनी लॉ व उसके प्रेमी को बांध दिया। उसके बाद उनसे नंबर लेकर तिजोरी से जेवर निकाल लिए।
इस घटना के बाद क्वीनी की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे दूर ले जाया गया, जबकि उसके प्रेमी को परिजनों को सारी बात बताने के लिए छोड़ दिया गया।
क्वीनी को एक सुनसान जगह पर स्थित गुफा में ले जाया गया और उससे उसके पिता का टेलीफोन नंबर लेकर 5.8 करोड़ हांगकांग डॉलर (लगभग 70 लाख डॉलर) फिरौती की मांग की गई। चेतावनी दी गई कि फिरौती नहीं मिलने पर ला को मार दिया जाएगा।
इसके बाद फिरौती की रकम कम करके 2.8 करोड़ हांकांग डॉलर की गई। 28 अप्रैल को भुगतान किया गया। बाद में क्वीनी को छोड़ दिया गया।