मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अभिनेत्री कृति सैनन काम करने वाली हैं। उनका कहना है कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है, लेकिन वह इसके बारे में अभी कुछ बता नहीं सकती हैं। ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ लेखक चेतन भगत के इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पर आधारित है।
कृति ने आईएएनएस से कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं इसके बारे में बात कर सकती हूं। मैं मोहित से मिली और यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो मुझे सचमुच पसंद है। मैंने किताब भी जारी की थी और मैंने इसे एक साल पहले पढ़ा था। लेकिन, और भी बातें हैं जिनपर बातचीत होनी है।”
कृति ने कहा, “अभी अंतिम रूप से कुछ तय नहीं हुआ है। इसलिए यह मेरे लिए ठीक नहीं है कि मैं इस बारे में बात करूं।”
अगर बात नतीजे तक पहुंची तो ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में कृति की जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत के संग बनेगी।
इससे पहले अभिनेता वरुण धवन ने इससे इंकार किया था कि उन्हें इस फिल्म के लिए प्रस्ताव मिला है।
चेतन भगत की किताबों के बारे में कृति ने कहा कि इनमें एक ‘फिल्मी फैक्टर’ दिखता है।
उन्होंने कहा, “मुझे किताब पसंद है और मुझे लगता है कि चेतन की सभी किताबों में एक फिल्मी फैक्टर होता है। इसलिए जब आप उन्हें पढ़ते हैं तो आपको लगता है कि आप इस पर फिल्म बना सकते हैं। मुझे उनकी तमाम किताबों को पढ़ने में आनंद आया और मैं हमेशा उनकी किताबें पढ़ना पसंद करूंगी।”