नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। हिंदुस्तान जिंक ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 23.87 फीसदी घटकर 1,811.39 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 2,379.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की कुल आय में भी गिरावट आई। आलोच्य अवधि में यह 3,985.25 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,665.29 करोड़ रुपये थी।