शिमला, 7 फरवरी (आईएएनएस)। मनाली स्थित स्नो एंड एवलांच स्टडी एस्टेबलिशमेंट (एसएएसई) ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुवार को एक बार फिर एक यातायात परामर्श जारी किया।
एसएएसई ने कहा कि चंबा, लाहौल-स्पीति, शिमला, किन्नौर और कुल्लू जिलों में शुक्रवार तक हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस से कहा, “पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार से क्षेत्र में कमजोर पड़ना शुरू हो जाएगा।”
उन्होंने कहा, “सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बीते 24 घंटों में राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश और बर्फबारी हुई है।”
शिमला में दिनभर मूसलाधार बारिश हुई और यहां रात का तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में 0.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
लाहैल-स्पीति के केलांग में 35 सेंटीमीटर की बर्फबारी हुई।