डॉर्टमंड, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। जर्मनी के फुटबाल क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड ने प्रतिद्वंद्वी क्लब मेंज के लिए खेलने वाले दक्षिण कोरियाई डिफेंडर पार्क जो-हू से करार की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 27 वर्षीय जू-हो ने बुंदेसलीगा में खेलने वाली डॉर्टमंड के साथ जून, 2018 तक के लिए करार किया है।
जू-हो ने जुलाई, 2013 में मेंस से करार किया था, हालांकि वहां वह खास सफल नहीं रहे और 44 मैचों में एकमात्र गोल हासिल कर सके।
जू-हो ने दक्षिण कोरिया के 2010 में पदार्पण करने के बाद से अब तक 26 मैच खेले हैं।