नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी का कहना है कि केंट के नए विज्ञापन ने उन्हें 1972 की फिल्म ‘सीता और गीता’ की याद दिला दी।
हेमा यहां केंट आरओ के नए टीवीसी कैंपेन लांच के लिए पहुंची हुई थीं। वह केंट आरओ की ब्रांड एम्बेसडर हैं। ब्रांड ने एयर प्यूरीफायर लांच किया है।
नए टीवीसी कैंपेन में हेमा गुलाबी और नीली साड़ी पहने हुए दोहरी भूमिका में हैं। इनमें से एक जहां ब्रांड द्वारा पानी के शुद्धिकरण के बारे में बताती हैं, वहीं दूसरी हवा में शुद्ध होने पर जोर देती हैं।
हेमा ने कहा, “यह विज्ञापन बहुत दिलचस्प है, क्योंकि इसने मुझे ‘सीता और गीता’ की याद दिला दी। छोटी गुलाबी साड़ी में और बड़ी नीली साड़ी में हैं।”