मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ हेमा मालिनी को कला एवं सिनेमा क्षेत्र में लाइफटाइम अचवीमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 108वें स्थापना दिवस के अवसर पर 20 जुलाई को हेमा को सम्मानित किया।
हेमा ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने 108वें स्थापना दिवस के मौके पर कला एवं सिनेमा के क्षेत्र में मुझे लाइफटाइम अचीवमेंड अवॉर्ड दिया।”
राजस्थान में अपनी कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण घायल हुईं हेमा हालांकि इस समारोह में उपस्थित नहीं हो पाईं, क्योंकि इन दिनों वह स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। उनकी तरफ से बेटी अभिनेत्री एशा देओल ने पुरस्कार ग्रहण किया।
हेमा ने ट्वीट किया, “ऐशा ने मेरी तरफ से 20 जुलाई को आयोजित समारोह में पुरस्कार ग्रहण किया।”