पर्थ, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जूनियर टीम का यहां रविवार को आस्ट्रेलिया हॉकी लीग (एएचएल) के पूल-बी में केनबरा लेकर्स के साथ हुआ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
इस मुकाबले में दोनों टीमों की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। हालांकि, दोनों ने ही एक दूसरे को गोल करने का एक भी अवसर नहीं दिया।
मुकाबले के आठवें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का अवसर मिला था, लेकिन टीम की कोशिश असफल रही। हालांकि, पहले चरण के अंतिम मिनट में अजीत पांडे ने गोल करते हुए टीम को केनबरा लेकर्स पर 1-0 से बढ़त दिलाई।
केनबरा लेकर्स ने भी अपने खेल में फुर्ति दिखाते हुए मुकाबले के दूसरे चरण की शुरुआत काफी अच्छी की और जल्द ही पेनाल्टी कॉर्नरहासिल कर ली। स्टुअर्ट शेपहेर्ड ने 17वें मिनट में गोल दागते हुए पेनाल्टी को सफल कर टीम को भारत के स्कोर की बराबरी पर ला खड़ा किया।
मुकाबले के पहले हाफ तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थीं। तीसरे चरण में भारत को एक बार फिर पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का अवसर मिला और टीम दूसरी बार भी इसमें चूक गई। इसे केनबरा लेकर्स के ब्रेंडान हिल ने असफल किया।
मैच के चौथे और अंतिम चरण में दोनों टीमों ने पूरी कोशिश के साथ एक-दूसरे पर बढ़त हासिल करने की कोशिश की, लेकिन भारत और केनबरा लेकर्स की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ।
इस कारण यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा।
टूर्नामेंट के पूल-बी में भारत का अगला मुकाबला सोमवार को टेसी टाइगर्स से होगा।