नवाबगंज थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव से कुछ ही दूरी पर एक सिरकटा शव देख लोगों ने इसकी सूचना जैसे ही आसपास पहुंची, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उसके शरीर के गुप्त हिस्से पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था। सूचना पर इलाके की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद पांडे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों से भी शिनाख्त कराने की कोशिश की, पर कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।