मृतक किसान पर इलाहाबाद बैंक का ही दस लाख रुपये का कर्ज था।
चिकासी थाना क्षेत्र के रिहुंटा गांव में दुलीचंद्र (65) पुत्र मातादीन चालीस बीघे जमीन का काश्तकार था। पानी न मिलने से उसकी पूरी जमीन परती पड़ गई थी।
बताया जाता है कि इलाहाबाद बैंक जलालपुर से उसने एक ट्रैक्टर का लोन कराया था, जिस पर बंैक का दस लाख रुपये का कर्ज उस पर हो गया। साहूकारों से भी उसने काफी पैसा कर्ज ले रखा था।
चालीस बीघे जमीन का मालिक इन दिनों मजदूर बन गया था। शनिवार को वह अपनी बकरियां चराने खेत गया था, जहां अपने परती पड़े खेत देख सदमा खाकर खेत में ही गिर गया। जब तक उसे कहीं इलाज के लिए ले जाया जाता, उससे पहले ही किसान ने दम तोड़ दिया।
किसान की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजन तो दहाड़े मारकर रो रहे हैं। अधिकारियों की उदासीनता देखिए कि किसान की मौत की खबर के बाद कोई भी अधिकारी परिजनों को सांत्वना देने नहीं पहुंचा, जिससे किसानों में आक्रोश गहरा गया है।
गांव वाले बताते हैं कि दस लाख रुपये के कर्ज के लिए उस पर कहीं न कहीं दबाव भी बन रहा था। बताते चलें कि इससे पहले कुरारा क्षेत्र के पतारा व मुस्करा क्षेत्र के गहरौली गांव में एक-एक किसान की सदमे से मौत हो चुकी है, जबकि बीते 48 घंटे में पांच किसानों की मौत हो गई है।