Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अंडर-20 कोटिफ फुटबाल टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित

अंडर-20 कोटिफ फुटबाल टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित

नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की अंडर-20 राष्ट्रीय टीम वालेंसिया में 29 जुलाई से शुरू हो रहे कोटिफ अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में अंडर-17 विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी और अंडर-19 टीम के खिलाड़ी भी शामिल हैं।

यह अंडर-20 भारतीय टीम स्पेन के लिए 21 जुलाई को रवाना होगी। इसके बाद वह 23 जुलाई और 25 जुलाई को स्थानीय क्लबों के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी।

कोटिफ टूर्नामेंट में भारतीय टीम 29 जुलाई को अपना पहला मैच मूर्शा टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद, दूसरा मैच 31 जुलाई को मॉरितानिया, तीन अगस्त को वेनेजुएला और पांच अगस्त को अर्जेटीना के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय अंडर-20 टीम :

गोलकीपर : प्रभसुखन सिंह गिल, विशाल दुबे, सचिन सुरेश

डिफेंडर : बोरिस सिंह, साहिल पंवार, अनवर अली, संजीव स्टालिन, जीतेंद्र सिंह, आशीष राय, दीपक तांगरी, नरेंद्र, सुमित राठी

मिडफील्डर : सुरेश सिंह, निन्तोई मीति, अमरजीत सिंह, अभिजीत सरकार, जेक्सन सिंह, नोंगदाम्बा नाओरेम, राहुल के.पी., हरमनप्रीत सिंह, लालेंगमाविया, जश्नदीप सिंह

फारवर्ड : रहीम अली, अनिकेत जाधव, अमन छेत्री

मुख्य कोच : फ्लोएड पिंटो

अंडर-20 कोटिफ फुटबाल टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित Reviewed by on . नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की अंडर-20 राष्ट्रीय टीम वालेंसिया में 29 जुलाई से शुरू हो रहे कोटिफ अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारत की अंडर-20 राष्ट्रीय टीम वालेंसिया में 29 जुलाई से शुरू हो रहे कोटिफ अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। Rating:
scroll to top