मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फॉक्स स्टार स्टूडियो और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस की जाने वालीं तीन फिल्मों का करार किया है।
इस साझेदारी में बनने वाली पहली फिल्म ‘मिशन मंगल’ होगी जो भारत की पहली स्पेस फिल्म होगी। यह फिल्मकार आर. बाल्की के सहयोग से बन रही है और यह जगन शक्ति द्वारा निर्देशित होगी। फिल्म की शूटिंग नवंबर के मध्य से शुरू होगी।
अक्षय ने एक बयान में कहा, “मैं फॉक्स स्टार स्टूडियोज के रूप में नया रचनात्मक साझेदार पाकर खुश हूं और इस सहयोग के लिए उत्सुक हूं, जो एक सार्थक और मनोरंजक सिनेमाई अनुभव प्रदान करेगा। हमारी संयुक्त ऊर्जा के साथ हम केवल ऐसी सामग्री तैयार करने की उम्मीद करते हैं जो न केवल उत्सुकता पैदा करे बल्कि सशक्त भी बनाए।”