हरिद्वार, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। गंगा के घाटों पर अगले सप्ताह बड़े स्तर पर सफाई शुरू की जाएगी।
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ‘निर्मल गंगा जन अभियान’ कई राज्यों के 300 बड़े और छोटे घाटों पर 20 सितंबर से शुरू किया जाएगा।
अभियान के चौथे साल में उत्तर प्रदेश के 152, बिहार के 52 और उत्तराखंड के कई घाटों सहित उत्तरकाशी, नई टिहरी, कर्णप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार के घाट शामिल रहेंगे।
बयान में कहा गया है, “इसका उद्देश्य गंगा नदी को साफ रखने के लिए जन जागृति लाना है।”