वुहान (चीन), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। फ्रेंच कांस्युलेट जनरल ने पुष्टि करते हुए बताया है कि अगले साल इस शहर में रोलां-गैरो टेनिस क्लब की स्थापना होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंच टेनिस महासंघ इस क्लब को स्थापित होने में सक्रिय रूप से सहायता देगा।
फ्रेंच कांस्युलेट जनरल ने कहा कि इसके साथ ही महासंघ क्लब की योजना, संगठन और प्रबंधन में भी मदद करेगा।
फ्रेंच टेनिस महासंघ के साथ मिलकर चीन एलेक्ट्रोनिक कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट ग्रुप कोर्पोरेशन लिमिटेड और वुहान हुआंगपी डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट 30 सितम्बर को इसके अनुबंध का काम पूरा करेंगे।
नए क्लब की स्थापना से उम्मीद जताई जा रही है कि अधिक से अधिक चीनी खिलाड़ी इस टेनिस के खेल ओर आकर्षित होंगे।