चेन्नई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। शर्वानंद अभिनीत तेलुगू रोमांटिक फिल्म ‘शतामनम भवति’ के निर्माताओं ने फिल्म को दुनियाभर में मकर संक्रांति के त्योहार पर अगले साल रिलीज करने की पुष्टि की।
निर्माता दिल राजू ने कहा, “फिल्म ‘बोमारिल्लू’ हमारे लिए बेहद खास है। इसने पिता-पुत्र के संबंध को खूबसूरती से पेश किया। हम अब ‘शतामनम भवति’ का निर्माण कर रहे हैं, जो दादा और पोते के संबंधों को दर्शाएगी। हम इस फिल्म के जरिए अपने बैनर को वैसी ही तारीफ मिलने की उम्मीद कर रहे हैं जैसी हमें ‘बोमारिल्लू’ से मिली थी।”
फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि दूसरे चरण की शूटिंग नवंबर के आखिर तक चलेगी। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद और गोदावरी जिले के आसपास की खूबसूरत जगहों पर की जा रही है।
सतीश वेगेस्ना निर्देशित फिल्म में अनुपमा परमेश्वरन, प्रकाश राज और जयासुधा भी हैं।