नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्तावेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में 3,600 करोड़ रुपये मनी लांडरिंग की जारी जांच के बीच सोमवार को दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में 10 स्थानों पर छापे मारे।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया, “ईडी ने अगस्तावेस्टलैंड मामले में दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में 10 स्थानों पर छापे मारे।”
अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने प्रिवेंसन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत दुबई, मॉरिशस और सिंगापुर की कंपनियों के 86.07 करोड़ रुपये के शेयरों पर रोक लगा दी।
ईडी इस मामले में अगस्तावेस्टलैंड की मूल कंपनी फिनमेक्के निका द्वारा 12 हेलीकॉप्टरों का सौदा हासिल करने के लिए कथित रूप से रिश्वत के रूप में दिए गए 360 करोड़ रुपये की जांच कर रही है।
एजेंसी ने जुलाई 2014 में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस. पी. त्यागी, उद्योगपति गौतम खेतान, उसकी पत्नी रितु, इटली के तीन दलालों -क्रिश्चियन मिशेल जेम्स, गुइडो राल्फ हस्के और कार्लो जेरोसा तथा अन्य 13 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
सीबीआई ने अगस्तावेस्टलैंड के एडब्ल्यूए101 हेलीकॉप्टर सौदे की भी अलग से जांच शुरू की है।