मुंबई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। अजय शिर्के को बुधवार को दोबारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का सचिव चुना गया। बोर्ड की 87वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) में वह निर्विरोध सचिव चुने गए।
इस पद के लिए किसी और ने आवेदन नहीं किया था। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की।
जुलाई में ठाकुर के बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने के बाद शिर्के को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चैयरमेन चुने जाने के बाद ठाकुर ने अध्यक्ष पद संभाला था।
शिर्के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष भी हैं।