लॉस एंजेलिस, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय मूल की हॉलीवुड अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो से अलगाव की खबरों के बाद ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल यहां एक हवाईअड्डे पर एक अज्ञात महिला के साथ देखे गए।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, देव (24) ने रविवार को एक गोरी महिला के साथ फोटो खिंचवाई। वे हवाईअड्डे आ रहे थे और दोनों साथ में टर्मिनल की ओर चल पड़े।
वह हवाईअड्डे के अंदर उस महिला से कुछ कदम आगे चल रहे थे। वह अपने मोबाइल में खोए नजर आए।
देव ने जैतूनी रंग की पैंट व सफेद कमीज पहन रखी थी, जबकि महिला काले कपड़ों में थी।
दिसंबर 2014 में देव व फ्रीडा की राहें अलग होने की खबर आई थी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।