चेन्नई, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। अडानी ग्रीन एनर्जी (तमिलनाडु) ने बुधवार को तमिलनाडु में स्थित अपनी 648 मेगावॉट सौर बिजली परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया।
यहां जारी एक बयान में अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि यह एक ही स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र रामनाथपुरम जिले के कामुथी में है, जिसे वह राष्ट्र को समर्पित करते हैं।
अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के हवाले से एक बयान में बताया गया, “यह तमिलनाडु राज्य के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हम राष्ट्र को इस संयंत्र को समर्पित करके बेहद खुश हैं। हरित ऊर्जा उत्पादकों में से एक बनने की देश की महत्वाकांक्षा को पूरा करने में इस परिमाण का संयंत्र अग्रणी भूमिका निभाएगा।”