नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। बिस्कुट व कुकीज ब्रांड ‘अनमोल बेकर’ की नजर उत्तर भारतीय एफएमसीजी बाजार पर है। कंपनी का कहना है कि वह इन बाजारों में जबरदस्त बढ़त बना रही है। कंपनी का 1400 करोड़ रुपये वार्षिक कारोबार है और देश भर में 6,000 से ज्यादा वितरक और 15 लाख से ज्यादा खुदरा बिक्रेता हैं।
अनमोल बेकर ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने पश्चिम बंगाल व दिल्ली में कई फैक्ट्रियों का निर्माण कर आधारभूत उत्पादन सुविधाओं में विशेष उपलब्धि हासिल की है।
अनमोल बेकर के प्रबंध निदेशक गोबिन्द राम चौधरी ने कहा, “आज ‘अनमोल बिस्कुट’ पूर्वी व दक्षिणी बाजार में एक सुस्थापित बाजार माना जाता है, इसलिए अब हम निर्यात बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बनाते हुए उत्तरी व मध्य भारत के बाजारों में पूर्ण तैयारी के साथ अपना विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। उत्तरी भारत में हमने ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में दो संयंत्र स्थापित किए हैं, जिसकी उत्पादन क्षमता प्रतिवर्ष 8,000 करोड़ टन है। हमें इस विस्तार योजना द्वारा 2000 करोड़ प्रति वर्ष से अधिक कारोबार में बढो़तरी की उम्मीद है।”
उन्होंने बताया, “केवल दो वेरायटी की शुरूआत से, आज हम अपनी बंगाल, बिहार, उड़ीसा और उत्तरप्रदेश में फैली हुई 8 विनिर्माण इकाई से बिस्कुट केक और कुकीज की 50 से अधिक वेरायेटी का विनिर्माण कर रहे हैं।”