Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अनिंदित ने पहले दिन रेस जीतकर स्पर्धा को दिलचस्प बनाया | dharmpath.com

Wednesday , 7 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » अनिंदित ने पहले दिन रेस जीतकर स्पर्धा को दिलचस्प बनाया

अनिंदित ने पहले दिन रेस जीतकर स्पर्धा को दिलचस्प बनाया

कोयंबतूर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। हैदराबाद के अनिंदित रेड्डी ने उलटफेर करते हुए 19वें जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर के पहले राउंड में दोनों रेस जीत ली।

हालांकि एलजीबी फॉर्मूला-4 और जेके टूरिंग कार वर्ग में ऐसा कोई उलटफेर देखने को नहीं मिला, जहां रेस में पहले से आगे चल रहे विष्णु प्रसाद और आशीष रामास्वामी ने उम्मीद के मुताबिक अपनी-अपनी रेस जीत लीं।

26 साल के अनिंदित यूरो जेके-16 वर्ग में खिताब के दावेदारों में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अब उनके 58 अंक हो गए हैं। अगर उन्होंने रविवार को होनेवाली दोनों रेस में भी ऐसा ही प्रदर्शन किया तो अगले महीने बुद्धा अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में होने वाले आखिरी राउंड की रेस के दावेदारों में शुमार हो सकते हैं।

अनिंदित ने शुरुआती रेस 15:47.319 की बेहतरीन टाइमिंग के साथ पूरी की। दूसरी रेस में भी अनिंदित का जलवा बरकरार रहा और यह रेस उन्होंने 17:20.512 का समय निकालते हुए पूरी की।

अनिंदित ने रेस के बाद मुस्कुराते हुए कहा, “पिछले राउंड से सबक लेते हुए मैंने आज (शनिवार) पहले लैप के बाद काफी सावधानी बरती। मेरी कोशिश थी कि बाकी रेस मैं बिना किसी गलती के पूरा करूं।”

आज की दोनों रेस में बेंगलुरू के अनंत शणमुगम ने दूसरा और मुंबई के नलवाला ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंनत ने पहली रेस 15:49.236 मिनट में पूरी की और दूसरी रेस में 17:22.979 मिनट का समय निकाला।

नलवाला ने पहली रेस में 15:53.799 मिनट और दूसरी रेस में 17:23.637 मिनट का समय निकाला।

यूरो जेके-16 में नयन चटर्जी शनिवार को किए गए अपने साधारण प्रदर्शन के बावजूद सबसे आगे हैं। मुंबई का यह रेसर शनिवार को हुई दोनों रेस में चौथे स्थान पर रहा। उनके कुल 68 अंक हैं और वे अभी भी अनंत पर चार अंक की बढ़त बनाए हुए हैं।

एलजीबी फॉर्मूला-4 में चेन्नई के विष्णु प्रसाद ने खिताब की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए शनिवार की रेस आसानी से जीत ली। सुबह के क्वालिफाइंग राउंड में विष्णु को सरन तिमार्स ने पछाड़ दिया था जिसके बाद उन्हें पी-2 पोजिशन से रेस शुरू करनी पड़ी। लेकिन विष्णु के इरादों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। चौथे लैप में उन्होंने दिन का सबसे तेज वक्त 1:11.824 मिनट निकाला और बढ़त बना ली। उन्होंने 15 लैप की रेस 19:58.273 मिनट में पूरी की और 46 अंक हासिल किए।

शनिवार की सुबह जेके टूरिंग कार श्रेणी में भी मामूली उलटफेर देखने को मिला, जब सबके चहेते और रेस में आगे चल रहे आशीष रामास्वामी क्वालिफाइंग राउंड में हारकर दूसरे स्थान पर खिसक गए। रेस कॉन्सेप्ट्स के बेंगलुरू के ही रेसर दीपक चिनप्पा ने 1:11.456 मिनट का सबसे तेज लैप निकालते हुए पोल पोजिशन हासिल की।

हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद दीपक सबसे बड़ा उलटफेर करने में कामयाब नहीं हो पाए। रेड रूस्टर परफॉर्मेस के आशीष ने एक बार फिर बढ़त बनाते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। उनके 100 अंक हैं और वह खिताब की दौड़ में सबसे आगे हैं। भले ही दीपक को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। स्थानीय रेसर विजय कुमार को तीसरा स्थान मिला।

अनिंदित ने पहले दिन रेस जीतकर स्पर्धा को दिलचस्प बनाया Reviewed by on . कोयंबतूर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। हैदराबाद के अनिंदित रेड्डी ने उलटफेर करते हुए 19वें जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर के पहले राउंड म कोयंबतूर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। हैदराबाद के अनिंदित रेड्डी ने उलटफेर करते हुए 19वें जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप के तीसरे दौर के पहले राउंड म Rating:
scroll to top