Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अपेक्षाकृत बड़े दक्षेस की संभावनाएं तलाश रहा पाकिस्तान | dharmpath.com

Thursday , 15 May 2025

Home » विश्व » अपेक्षाकृत बड़े दक्षेस की संभावनाएं तलाश रहा पाकिस्तान

अपेक्षाकृत बड़े दक्षेस की संभावनाएं तलाश रहा पाकिस्तान

वाशिंगटन, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान आठ सदस्यीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) पर भारतीय नियंत्रण से निपटने के लिए अपेक्षाकृत एक बड़ा दक्षिण एशियाई आर्थिक गठबंधन बनाने की संभावना तलाश रहा है। कूटनीतिक जानकारों ने यह बात कही है।

डॉन की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले सप्ताह वाशिंगटन की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के दौरान यह प्रस्ताव रखा।

सीनेटर मुशाहिद हुसैन सैयद ने कहा, “अपेक्षाकृत एक बड़ा दक्षिण एशिया पहले से ही उभर रहा है, जिसमें चीन, ईरान और पड़ोसी मध्य एशियाई गणतंत्र शामिल हैं।”

हुसैन ने कहा, “हम चाहते हैं कि भारत भी इसमें शामिल हो।”

भारत ने कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगाते हुए दक्षेस के 19वें सम्मेलन में शामिल होने से इंकार कर दिया, जो 15 और 16 नवंबर को इस्लामाबाद में होने वाला था।

उसके बाद अन्य दक्षेस देशों -अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका ने भी सम्मेलन का बहिष्कार करने का फैसला किया।

डॉन के मुताबिक, बहिष्कार के कारण सम्मेलन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया और इससे क्षेत्र में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया।

एक वरिष्ठ राजनयिक ने इस खबर की पुष्टि की कि पाकिस्तान क्षेत्र में बड़े दक्षेस की संभावनाएं तलाश रहा है। राजनयिक ने कहा, “प्रत्यक्ष तौर पर, पाकिस्तान इसका यह निष्कर्ष निकालने पर विवश हो गया कि दक्षेस के वर्तमान स्वरूप में इस पर हमेशा भारत का प्रभुत्व रहेगा। यही कारण है कि वह अब एक बड़े दक्षिण एशिया के बारे में बात कर रहा है।”

एक अन्य कूटनीतिक जानकार ने कहा, “पाकिस्तान को उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था के बाद जब भी भारत उस पर कोई फैसला थोपना चाहेगा, तो उसे पैंतरेबाजी करने का मौका मिलेगा।”

वाशिंगटन के कूटनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रस्तावित व्यवस्था चीन को भी पसंद आएगी, क्योंकि वह क्षेत्र में भारत के तेजी से बढ़ते प्रभुत्व से चिंतित है। इसके लिए वह मध्य एशियाई गणराज्यों और ईरान को नई व्यवस्था में शामिल होने के लिए राजी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

लेकिन जानकारों के मुताबिक, दक्षेस देश इसके समर्थन में रुचि नहीं दिखाएंगे।

अधिक बड़े दक्षिण एशियाई गठबंधन से अफगानिस्तान को सबसे अधिक लाभ होने की संभावना है, जो तकनीकी रूप से एक अन्य दक्षेस देशों से कटा हुआ है।

लेकिन जानकारों का मानना है कि अफगानिस्तान के किसी ऐसी व्यवस्था का समर्थन करने की संभावना नहीं है जो भारत के हित के खिलाफ हो।

अपेक्षाकृत बड़े दक्षेस की संभावनाएं तलाश रहा पाकिस्तान Reviewed by on . वाशिंगटन, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान आठ सदस्यीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) पर भारतीय नियंत्रण से निपटने के लिए अपेक्षाकृत एक बड़ा दक्षिण वाशिंगटन, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान आठ सदस्यीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) पर भारतीय नियंत्रण से निपटने के लिए अपेक्षाकृत एक बड़ा दक्षिण Rating:
scroll to top