Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ बढ़ा

अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ बढ़ा

चेन्नई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अपोलो टायर्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 291 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि समेकित आधार पर शुद्ध लाभ 291 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 228 करोड़ रुपये थी।

कुल बिक्री इस दौरान 2,832 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 3,223 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि यूरोपीय कारोबार की आय में कोई बदलाव नहीं हुआ है और देश में टायर का आयात बढ़ाने से भारतीय कारोबार का संचालन प्रभावित हुआ।

देश के रिप्लेसमेंट बाजार में ट्रक और बस के रेडियल टायरों की कुल में से 30 फीसदी की आपूर्ति आयात से की गई। यह आयात मुख्त: चीन से हुआ।

अपोलो टायर्स का शुद्ध लाभ बढ़ा Reviewed by on . चेन्नई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अपोलो टायर्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 291 करोड़ रुपये रहा।कंपनी ने चेन्नई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। अपोलो टायर्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 291 करोड़ रुपये रहा।कंपनी ने Rating:
scroll to top