नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। सरकार ने गुरुवार को कहा कि अस्थायी आंकड़े के आधार पर 2014-15 में अप्रत्यक्ष कर वसूली 9.9 फीसदी अधिक 5,46,479 करोड़ रुपये रही।
वित्त मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, 2013-14 में यह वसूली 4,97,061 करोड़ रुपये थी।
मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “2014-15 के लिए अप्रत्यक्ष कर वसूली 2014-15 के लिए संशोधित अनुमान से 4,000 करोड़ रुपये अधिक रही।”
संशोधित अनुमान के साथ अप्रत्यक्ष कर वसूली लक्ष्य 5,42,325 करोड़ रुपये रखा गया था।
अप्रैल-फरवरी 2014-15 में अप्रत्यक्ष कर वसूली 7.4 फीसदी बढ़कर 4,78,630 करोड़ रुपये (अस्थायी) रही थी, जो एक साल पहले 4,41,565 करोड़ रुपये थी।