Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान के एनएसए वार्ता के लिए पाकिस्तान पहुंचे

अफगानिस्तान के एनएसए वार्ता के लिए पाकिस्तान पहुंचे

इस्लामाबाद, 28 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोहम्मद हनीफ अतमर पाकिस्तान के वरिष्ठ नौकरशाहों और सैन्य नेताओं से वार्ता के लिए इस्लामाबाद पहुंच गए।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने इन मुद्दों पर चर्चा के लिए अफगानिस्तान के सुरक्षा सलाहकार को आमंत्रित किया था।

अतमर अपने पाकिस्तानी समकक्ष नसीर जांजुआ के साथ आधिकारिक वार्ता करेंगे और साथ में पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात करेंगे।

अफगानिस्तान के एनएसए वार्ता के लिए पाकिस्तान पहुंचे Reviewed by on . इस्लामाबाद, 28 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोहम्मद हनीफ अतमर पाकिस्तान के वरिष्ठ नौकरशाहों और सैन्य नेताओं से वार्ता के लिए इ इस्लामाबाद, 28 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) मोहम्मद हनीफ अतमर पाकिस्तान के वरिष्ठ नौकरशाहों और सैन्य नेताओं से वार्ता के लिए इ Rating:
scroll to top