काबुल, 29 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतिनिधि सभा में अल्पसंख्यक नेता नैंसी पेलोसी की अध्यक्षता में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी मिला। यह जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी।
राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल बुधवार की रात काबुल पहुंचा। मुलाकात के दौरान पेलोसी ने अफगन नेताओं को वहां सरकार के खिलाफ विद्रोह का मुकाबला करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता का भरोसा दिलाया।
‘टोलो न्यूज’ के मुताबिक, गनी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि दक्षिण एशिया और अफगानिस्तान के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीति से सकारात्मक माहौल बना है और इससे काबुल और वाशिंगटन अपने लक्ष्यों के करीब पहुंचे हैं।