काबुल, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के लोगार प्रांत में गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन में विस्फोट कर दिया। हमले में छह लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जनरल अब्दुल राजिक ने बताया, “पुल-ए-आलम कस्बे में एक आत्मघाती हमलावर ने विशेष पुलिस बल के शिविर के पास विस्फोटकों से लदे अपने वाहन में विस्फोट कर दिया, जिसमें हमलावर के अलावा छह लोगों की मौत हो गई।”
अधिकारियों ने हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि तालिबान ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।