शिबरगान, 27 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अफगानिस्तान के उत्तरी जौजान प्रांत के दारजाब जिले में पिछले कुछ दिनों में बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण करीब 27 बच्चों की मौत हुई है।
शिबरगान, 27 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अफगानिस्तान के उत्तरी जौजान प्रांत के दारजाब जिले में पिछले कुछ दिनों में बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण करीब 27 बच्चों की मौत हुई है।
जिले के गर्वनर रहमतुल्लाह हशर ने बताया, “भारी बर्फबारी और ठंड के कारण दारजाब जिले में 27 बच्चों की जानें गई हैं, वहीं बर्फबारी के कारण गांवों से स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ने वाली सड़कें भी बाधित हो गई हैं।”
कुछ दिनों पहले शुरू हुई बर्फबारी की वजह से कुछ क्षेत्रों में 50 सेंटीमीटर तक बर्फ जमा हो गई है, जिससे ग्रामीणों को यात्रा में कठिनाइयां आ रही हैं।