Thursday , 16 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान में वाहन आपस में टकराए, 73 की मौत

अफगानिस्तान में वाहन आपस में टकराए, 73 की मौत

लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल कावूशी ने बताया, “गजनी में रविवार सुबह दो बस व तेल का एक ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें 73 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।”

हादसा सुबह करीब 6.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) मुकुर जिले के लाराम इलाके में काबुल-कंधार राजमार्ग के बराबर में हुआ।

आपस में टकराने के बाद वाहनों में आग लग गई। घायलों में कई की हड्डियां टूट गईं और कई आग में झुलस गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कावूशी के अनुसार, “घायलों में से 13 को दक्षिणी कंधार प्रांत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कई अन्य को गजनी शहर व काबुल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”

स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि दोनों बसों में 120 से ज्यादा लोग सवार थे, जो उनकी क्षमता से कहीं अधिक थे।

अफगानिस्तान में वाहन आपस में टकराए, 73 की मौत Reviewed by on . लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल कावूशी ने बताया, "गजनी में रविवार सुबह दो बस व तेल का एक ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें 73 लोगों की मौत हो गई और कई अन् लोक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल कावूशी ने बताया, "गजनी में रविवार सुबह दो बस व तेल का एक ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें 73 लोगों की मौत हो गई और कई अन् Rating:
scroll to top