Wednesday , 22 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान में सफाया अभियान में कई आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान में सफाया अभियान में कई आतंकवादी ढेर

काबुल, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान सुरक्षाबलों के संयुक्त सफाया अभियान में कई आतंकवादी मारे गए और कुछ आतंकवादी घायल हुए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को रक्षा मंत्रालय के एक बयान के हवाले से कहा, “देशभर में सेना और अफगानिस्तान के सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए संयुक्त सफाया अभियान में बीते 24 घंटों के दौरान कई आतंकवादी मारे गए और कई आतंकवादी घायल हुए हैं।”

बयान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।

बयान के अनुसार, संयुक्त सुरक्षाबलों ने चार हथियारबंद आतंकवादियों को पकड़ा था।

बयान में कहा गया कि सुरक्षाबलों ने देश के 34 में से नौ प्रांतों में छापेमारी की और हथियार जब्त किए। इस तरह उन्होंने सड़क किनारे लगाए गए दर्जनों बम और बिछाई गई बारूदी सुरंगों को निष्क्रिय कर दिया।

बयान में कहा गया, “इसी अवधि में देशभर में हुए अलग-अलग हमलों में 11 सैन्यकर्मी मारे गए।”

एक दशक से अफगानिस्तान में बगावत कर रहे तालिबान ने फिलहाल इस संयुक्त अभियान पर कोई बयान नहीं दिया है।

अफगानिस्तान में सफाया अभियान में कई आतंकवादी ढेर Reviewed by on . काबुल, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान सुरक्षाबलों के संयुक्त सफाया अभियान में कई आतंकवादी मारे गए और कुछ आतंकवादी घायल हुए हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार क काबुल, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान सुरक्षाबलों के संयुक्त सफाया अभियान में कई आतंकवादी मारे गए और कुछ आतंकवादी घायल हुए हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार क Rating:
scroll to top