Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान में 15 आतंकवादी मारे गए

अफगानिस्तान में 15 आतंकवादी मारे गए

काबुल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान छह सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, काबुल से करीब 640 किलोमीटर पश्चिम में हेरात प्रांत के घोरयां जिले में सैकड़ों तालिबान आतंकवादियों ने बाजारों तथा सरकारी दफ्तरों पर कब्जा कर लिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की।

अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता सिद्दीक सिद्दीकी ने एक ट्वीट में कहा, “पुलिस की कार्रवाई के दौरान 15 तालिबान आतंकवादी मारे गए।”

जिला अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में छह सुरक्षाकर्मियों की भी जान चली गई।

अफगानिस्तान में 15 आतंकवादी मारे गए Reviewed by on . काबुल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान छह सुरक्षाकर्म काबुल, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान छह सुरक्षाकर्म Rating:
scroll to top