काबुल, 29 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में पिछले दो दिनों में कम से कम 37 आतंकवादी मारे गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, “सुरक्षा बलों ने मंगलवार को मिलवांद जिले में तालिबान के खिलाफ अभियान शुरू किए थे। इन अभियानों में अबतक 37 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और कई अन्य घायल हुए हैं।”
अधिकारी ने कहा कि करीब सात वाहनों, 20 मोटरसाइकलों और काफी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद को भी नष्ट किया जा चुका है।