उन्होंने कहा कि तमाम बिशप समलैंगिकता के खिलाफ अपने रुख पर दृढ़ रहे हैं। इसलिए अफ्रीकियों को इस मुद्दे पर पश्चिमी ‘अधिनायकवाद’ को खारिज करना चाहिए।
कार्डिनल ने कहा, “हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां पश्चिम ऐसे आचरण कर रहा है जैसे वह हर किसी को निर्देशित कर सकता है। लेकिन, हमारी अपनी अलग संस्कृति है। हम समलैंगिक शादी को बढ़ावा नहीं दे सकते, क्योंकि ईश्वर ने प्रजनन के लिए पुरुष और महिला को बनाया है। पवित्र आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि पश्चिमी दुनिया अपनी आस्था खो रही है।