नई दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय रेल की आरक्षित टिकटें मंगलवार से एक ऐसे अतिरिक्त काउंटर पर रद्द किए जाने और उसका रिफंड किए जाने की व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे अब तक सिर्फ अनारक्षित टिकटें ही ली जा सकती थीं। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है।
बयान के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने एक अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस) काउंटर को ऐसे यूटीएस सह यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटर में तब्दील करने का फैसला किया है, जहां सिर्फ आरक्षित टिकटें ही बेची जा सकती हैं।
आरक्षण रद्द करने और उस पर रिफंड करने की यह सुविधा उन्हीं टिकटों पर लागू होगी, जिन्हें पीआरएस काउंटर पर खरीदा गया होगा। यानी, ऑनलाइन और एप के जरिए बुक किए गए टिकटों के लिए यह सुविधा नहीं है।