मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी शो ‘सा रे गा मा पा’ में भाग लेने और बॉलीवुड संगीत उद्योग में जगह बनाने के बाद गायक अभिजीत घोषाल अब भक्ति संगीत शैली में हाथ आजमा रहे हैं।
गायक ने कहा, “लता मंगेशकर ने काफी भजन गाए हैं। यहां तक कि मन्ना डे भी भजन गाते थे। अनूप जलोटा भी भजन गाते थे। जब मैं भजन गाता हूं तो मुझे शांति और सुकून मिलता है। “
उन्होंने कहा, “भजन आध्यात्मिक हैं और यह सीधे आत्मा से जुड़ते हैं। हर त्योहार भजन से जुड़े होते हैं। जब मुझे भजन गाने का मौका मिलता है तो मुझे भगवान से जुड़ाव महसूस होता है।”
अभिजीत अगले सप्ताह अपनी नई अल्बम ‘साईंनाथ आओ’ लॉन्च करेंगे।