श्रीनगर, 4 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
श्रीनगर, 4 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जाने वाले मार्ग पर भूस्खलन से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
बारिश के कारण ब्रारिमार्ग-रेलपतग्री इलाके में मंगलवार शाम को भूस्खलन हुआ था।
मंगलवार को दो शवों को बरामद किया गया जबकि अन्य तीन बुधवार को बरामद हुए।
पुलिस ने कहा, “मृतकों की पहचान की जा रही है।”
खराब मौसम ने वार्षिक तीर्थयात्रा को प्रभावित किया है।
मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को गुफा मंदिर की ओर जाने वाले पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गो पर बारिश की संभावना जताई है।