जम्मू। श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थो में मिलावट को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दुकानदार अपना दायित्व समानों और जनता को बढि़या व साफ-सुथरे पदार्थ ही बेचें।
बुधवार को शिव मार्केट रेलवे स्टेशन में जम्मू नगर निगम के हेल्थ आफिसर ने एक शिविर लगाकर सभी दुकानदारों को जागरूक करते हुए यह अपील की। ढाबे, रेस्टोरेंट, किरयाना, जूस, मीट, रेहड़ी-फड़ी वालों को संबोधित करते हुए हेल्थ आफिसर डॉ. विनोद शर्मा ने फूड सेफ्टी एंड स्टेंडर्ड एक्ट 2006 बारे जागरूक करते हुए खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता पर जोर दिया। उन्होंने चेताया कि जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एक्ट के तहत दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त सजा व जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने सभी दुकानदारों को अपने लाइसेंस रिन्यू करवाने तथा जिन्होंने लाइसेंस हासिल नहीं किए हैं, को बिना देरी लाइसेंस हासिल करने को कहा। इसके बाद फूड इंस्पेक्टरों को सख्ती के निर्देश दिए जाएंगे।
ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गुफा में हो पूजा-अर्चना-
हिंदू शिव सेना जम्मू-कश्मीर ने कहा कि ज्येष्ठ पूर्णिमा पर अगर बाबा अमरनाथ की गुफा में पूजा-अर्चना नहीं कराई गई तो चुप नहीं रहा जाएगा। शिव सैनिक श्री बाबा अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व सीईओ का घेराव करेंगे। एक बैठक में उपप्रधान अरुण शर्मा ने कहा कि यह हिंदू धर्म के रीति के हिसाब से ज्येष्ठ पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना होनी चाहिए।
उमर ने राज्यपाल को सुरक्षा हालात से अवगत करवाया-
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल एनएन वोहरा को प्रधानमंत्री के कश्मीर दौरे और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। राजभवन में बुधवार को सवा घंटे तक बैठक चली। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मौजूदा आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य के साथ विकास योजनाओं पर भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल एनएन वोहरा को प्रधानमंत्री के कश्मीर दौरे और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। राजभवन में बुधवार को सवा घंटे तक बैठक चली। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मौजूदा आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य के साथ विकास योजनाओं पर भी बातचीत की।