मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ के अभिनेता शावर अली ने कहा कि शो में उनका किरदार मेगास्टार अमिताभ बच्चन और किशोर कुमार से प्रेरित है।
मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन धारावाहिक ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ के अभिनेता शावर अली ने कहा कि शो में उनका किरदार मेगास्टार अमिताभ बच्चन और किशोर कुमार से प्रेरित है।
विभाजन के बाद की पृष्ठभूमि पर बना धारावहिक ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ की शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में हो रही है।
शावर ने कहा, “पर्दे के पीछे किशोर कुमार चश्मा पहनते थे, जो शो में परवेज के किरदार के लिए इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस तरह के चश्मे मिलना मुश्किल है और यह मुझे विशेष रूप से हैदराबाद में मिला।”
उन्होंने कहा, “मैंने उनकी (किशोर कुमार) हेयरस्टाइल भी कॉपी करने की कोशिश की है। लेकिन दूसरी तरफ की हेयरस्टाइल अमिताभ बच्चन की हेयरस्टाइल से प्रेरित है।”
टेलीविजन चैनल जी टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ से उर्वशी शर्मा ने छोटे पर्दे पर कदम रखा है।