मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता वरुण धवन ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि वह महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘डब्बा गुल’ में काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह दिग्गज अभिनेता के साथ काम करना चाहेंगे।
अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘ढिशूम’ के अभिनेता ने कहा कि यह अफवाह है और अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वरुण ने कहा, “बिग-बी के साथ कौन काम करना नहीं चाहेगा, लेकिन फिलहाल यह अफवाह है।”
वरुण सोमवार को नाइटलाइफ कन्वेंशन अवार्ड में उपस्थित हुए थे।
फिल्म ‘डब्बा गुल’ का निर्देशन प्रदीप सरकार करेंगे और फिल्म श्रम की गरिमा के विचार पर केंद्रित है।
यह फिल्म मुंबई के डब्बावाला और एमबीए के एक छात्र पर आधारित है।