मुंबई, 29 जून (आईएएनएस)। अभिनेता-गायक अमित टंडन ने वर्ष 1991 की फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ के ‘अदाएं भी हैं मोहब्बत भी है’ नामक गीत में पंजाबी तड़का लगाया है। उनका कहना है कि उनका उद्देश्य युवा पीढ़ी को नए तरीके से क्लासिक गीत सुनाना है।
‘जीएं तो जीएं’ और ‘लंबी जुदाई’ जैसे रोमांटिक गीतों को नए अंदाज में सुना चुके अमित ने मंगलवार को अपना तीसरा गीत लांच किया।
अमित ने कहा, “‘अदाएं भी हैं मोहब्बत भी है’ फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ का लोकप्रिय गीत है। मेरा उद्देश्य इस गीत को आज की पीढ़ी के लिए नए तरीके से बनाना है।”
इस वीडियो में अमित के साथ कनाडाई अभिनेत्री निकेशा रंगवाला नजर आएंगी।
आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैं एक लोकप्रिय अंग्रेजी गीत का मैशप और कुछ पंजाबी गीत बनाने की योजना बना रहा हूं। मैं जल्द ही अपना मूल गीत भी जारी करूंगा। इसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।”
रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से मनोरंजन-जगत का हिस्सा बने अमित ‘कैसा ये प्यार है’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे धारावाहिकों में दिखाई दे चुके हैं।