लंदन, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल ने कहा है कि वह अगले सत्र में अमीरात कप फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आर्सेनल के स्टेडियम में वार्षिक तौर पर 2007 से ही उनके पारंपरिक फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा है।
आर्सेनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इवान गाजीदिस ने सोमवार को कहा, “हम जानते हैं कि ब्रिटेन और विश्व भर में अमिरात कप कितना लोकप्रिय है और इसलिए इस सत्र में हम इसका आयोजन न कर पाने के लिए निराश हैं।”
इवान ने कहा, “लघु ‘प्री-सेशन विंडो’ और हमारी पिचों की मरम्मत के परिणामस्वरूप हमें यह फैसला लेना पड़ा। हम 2017 में इस टूर्नामेंट के आयोजन का इंतजार कर रहे हैं।”
आर्सेनल के अनुसार, 15 मई को एस्टन विला के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद स्टेडियमों के मैदानों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और नई प्रीमियर लीग की शुरुआत के लिए ग्रीष्मकालीन सत्र के दौरान इसका काम जारी रहेगा।
लंदन में ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों के कारण 2012 में अमीरात कप टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया था।