Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में 4 भारतीयों का चयन

अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में 4 भारतीयों का चयन

अरुण कुमार

अरुण कुमार

वाशिंगटन, 14 मई (आईएएनएस)। भारवंशी संजीव अरोड़ा, संगीता एन. भाटिया, रवींद्रन कानन और रेणु मल्होत्रा को 197 सदस्यों के साथ अमेरिका की अग्रणी स्वतंत्र नीति शोध संस्था अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज के लिए चुना गया है।

अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज के 2015 बैच में पुलित्जर पुरस्कार विजेता होलैंड कॉट्टर, गायिका एवं गीतकार जूडी कॉलिंस, नाइके के सह-संस्थापक फिलिप नाइट, नोबेल पुरस्कार विजेता ब्राएन कोबिलकर, टॉनी पुरस्कार विजेता ऑड्रा मैकडोनाल्ड, खगोलविज्ञानी नील डिग्रास टाइसन और उपन्यासकार टॉम वॉल्फ शामिल हैं।

कंप्यूटर विज्ञानी संजीव अरोड़ा ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में पीसीपी थियोरम का विकास किया था और इस समय इसी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस के चार्ल्स सी. फिट्जमॉरिस प्रोफेसर हैं।

47 वर्षीया संगीता एन. भाटिया मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एक बॉयोलॉजिकल इंजीनियर हैं। उन्हें उत्तकों के पुनर्निमाण एवं पुनर्उत्पादन के क्षेत्र में माइक्रो एवं नैनो टेक्नोलॉजी में खोजी शोध कार्यो की उपलब्धि के लिए चुना गया है।

रवींद्रन कानन (62) माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया में प्रमुख शोधकर्ता हैं, जहां वह एल्गोरिद्म शोध समूह के मुखिया हैं। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में कंप्यूटर साइंस एवं ऑटोमेटेशन विभाग से भी जुड़े हुए हैं।

रेणु मल्होत्रा (54) एक अमेरिकी भौतिकशास्त्री हैं, जिन्हें प्लूटो एवं नेप्च्यून के बीच कक्षीय गूंज से संबंधित उनके काम के लिए जाना जाता है।

एकेडमी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष डॉन रैंडल ने कहा, “हम असाधारण महिलाओं एवं पुरुषों की नई जमात का चयन कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं, जो हमारे साथ काम करेंगे।”

उन्होंने कहा, “हर नया सदस्य अपने-अपने क्षेत्र का विशेषज्ञ है और अपने कार्यक्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे चुके हैं। हम उन्हें इस जीवंत संस्थान के बौद्धिक दिनचर्या और जीवनशैली में शामिल करेंगे।”

एकेडमी के अध्यक्ष जोनाथन फैंटन ने कहा, “चुनाव का सम्मान सेवा का अवसर भी है। एकेडमी के कार्यक्रम और पब्लिकेशन अपने सदस्यों को साझा हितों और साझा क्षेत्र में काम करने के मौके देता है।”

अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में 4 भारतीयों का चयन Reviewed by on . अरुण कुमारअरुण कुमारवाशिंगटन, 14 मई (आईएएनएस)। भारवंशी संजीव अरोड़ा, संगीता एन. भाटिया, रवींद्रन कानन और रेणु मल्होत्रा को 197 सदस्यों के साथ अमेरिका की अग्रणी अरुण कुमारअरुण कुमारवाशिंगटन, 14 मई (आईएएनएस)। भारवंशी संजीव अरोड़ा, संगीता एन. भाटिया, रवींद्रन कानन और रेणु मल्होत्रा को 197 सदस्यों के साथ अमेरिका की अग्रणी Rating:
scroll to top