वाशिंगटन, 19 जून (आईएएनएस)। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि बीते सप्ताहांत में अमेरिका और उत्तर कोरिया के अधिकारियों के बीच कोई फोन वार्ता नहीं हुई।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने फादर्स डे के मौके पर उत्तर कोरिया से फोन पर वार्ता करने की योजना बनाई थी।
सीएनएन के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच कोई फोन कॉल नहीं हुई।
प्रशासन ने भी पुष्टि की कि ट्रंप और उत्तर कोरिया के बीच कोई भी फोन वार्ता नहीं हुई।
उन्होंने फोन वार्ता नहीं होनो का कोई कारण नहीं दिया।
गौरतलब है कि 12 जून को ट्रंप ने सिंगापुर में किम जोंग उन से ऐतिहासिक मुलाकात की थी।
बैठक के दौरान ट्रंप और किम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने की बात कही गई थी।