सेंट क्वेंटिन एन युवेलाइन्सा (फ्रांस), 26 सितम्बर (आईएएनएस)। रायडर कप में हिस्सा ले रहे अमेरिकी टीम के खिलाड़ियों ने बुधवार को स्पेन की महिला गोल्फ खिलाड़ी सेलिया बारक्वेन एरोजामेना को श्रद्धांजलि दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 22 साल की बारक्विन का शव एमिस शहर के कोल्ड वाटर गोल्फ कोर्स में मिला था।
बारक्विन मौजूदा यूरोपियन एमच्योर चैम्पियन हैं और उनके नाम 12 महिला चैम्पियनशिप खिताब हैं।
टीम अमेरिका में शामिल टाइगर वुड्स और फिल मिक्लेसन ने अपने सीने पर पीली पट्टी बांधी।
बारक्वेन को श्रद्धांजलि देने की प्रथा को टीम यूरोप ने मंगलवार को शुरू किया था।
रायडर कप अमेरिका और यूरोप के बीच होने वाला गोल्फ टूर्नामेंट है। टीम अमेरिका इस साल अपना खिताब बचाने उतरेगी।
टीम यूरोप में वरिष्ठ गोल्फ खिलाड़ी सर्जियो गार्सिया, जोन राहम शामिल हैं।