मास्को, 26 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका की 2015 की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति का विश्लेषण करने के बाद रूसी विशेषज्ञों का मानना है कि यह रूस के खिलाफ है और इस देश की नकारात्मक छवि गढ़ने का प्रयास किया जा रहा है।
रूस की सुरक्षा परिषद ने एक बयान में यह बात कही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, पसिषद ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि अमेरिका की रणनीति का मुख्य लक्ष्य रूस को अस्थिर और अलग-थलग करना है और इसमें सिर्फ अमेरिका के वैश्विक हितों को ध्यान में रखते हुए बातें लिखी गई हैं।
बयान में कहा गया है कि इसके उलट 2010 की रणनीति में विशेषकर यूक्रेन के हालात पर मास्को के कथित हस्तक्षेप पर विचार करते हुए रूस की आक्रामकता पर रोक लगाने की नीति पर जोर दिया गया था।
परिषद का कहना है कि वाशिंगटन के साथ इसके सहयोगी रूस को वैश्विक परिदृश्य में अलग-थलग करने की कोशिश करेंगे और मास्को तथा इसके सहयोगी साझीदारों के बीच बाधा उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।
करीब एक महीने पहले ओबामा प्रशासन ने दूसरी तथा अंतिम राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पेश की थी और मध्य एवं पूर्वी एशिया में सक्रिय उपस्थिति के साथ रूस की आक्रामकता को रोकने का संकल्प लिया था।