मैड्रिड, 27 मार्च (आईएएनएस)। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा है कि वह वाशिंगटन के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं, अगर वह आपसी सम्मान पर आधारित हो।
अल-असद के साक्षात्कार के कुछ अंशों को अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क सीबीएस ने प्रसारित किया, जिसके मुताबिक असद ने कहा, “हम कह सकते हैं कि सीरिया के लिए प्रत्येक वार्ता एक सकारात्मक चीज है और हम अमेरिका सहित किसी के साथ भी वार्ता के लिए तैयार हैं, अगर वह आपसी सम्मान पर आधारित हो।”
इस पूरे साक्षात्कार का प्रसारण रविवार को सीबीएस के कार्यक्रम ’60 मिनट’ में किया जाएगा।
सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान में उनकी सरकार तथा अमेरिका के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी वार्ता सकारात्मक होगी, अगर सीरिया की संप्रभुता पर कोई आंच न आए।
अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने पिछले दिनों कहा था कि संकट के राजनीतिक समाधान के लिए उनकी सरकार दमिश्क शासन के साथ वार्ता को खत्म करेगी। इसके बाद असद ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मिस्र में एक आर्थिक सम्मेलन के दौरान रविवार को सीबीएस को दिए एक साक्षात्कार में केरी ने कहा था, “ठीक है, हम अंत में वार्ता करेंगे।”