डबलिन, 4 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के सैन्य विमान ने तकनीकी खामी की वजह से आयरलैंड में आपात लैंडिग की।
सिन्हुआ के मुताबिक, यह आपात लैंडिंग रविवार दोपहर को आयरलैंड के पश्चिमी तटीय क्षेत्र में शैनन हवाईअड्डे पर हुई।
इस विमान में चालक दल के नौ सदस्य सवार थे, लैंडिंग पूरी तरह से सुरक्षित रही।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह अमेरिकी वायुसेना मैक्कडॉनेल डगलस केसी-10 विमान था।
विमान की अटलांटिक के ऊपर से उड़ान के दौरान तीन में से एक इंजन में दिक्कत के बाद आयरलैंड के विमानन प्राधिकरण को आपात लैंडिंग का अनुरोध किया।
विमान की लैंडिंग से पहले ही फायर इंजन और एंबुलेंस सहित बचाव दल को बुला लिया गया। इंजीनियर्स की जांच में पता चला है कि विमान के बाएं इंजन का एक पैनल मिसिंग था।